दरअसल राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यकर्ता आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने यूरिया खाद की कालाबाजारी की समस्या को लेकर नारेबाजी की। और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। ज्ञापन देते हुए उन्होंने यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाने की मांग की है। इसके अलावा जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवाही की मांग की है।