झांसी का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 26 अगस्त 2025 को अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इसी के साथ 27 अगस्त को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का तीसवां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। सोमवार को दोपहर 2 : 00 बजे कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगी।