गुरुवार दोपहर 1 बजे मधुबन में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। एसडीएम राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में राजस्व टीम, अधिवक्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने तहसील परिसर से शहीद स्मारक तक यात्रा निकाली। देशभक्ति गीतों और "भारत माता की जय" के नारों से पूरा मधुबन गूंज उठा। यात्रा में शामिल लोगों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था, और चेहरे पर शहीदों के प्रति गर्व और श्रद्धा।