राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने शनिवार के दिन में दो बजे नदी पार की पंचायत नौरंगा के बाढ़ और कटान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। वे एनडीआरएफ की नाव से दोपहर में चक्की-नौरंगा पहुंचे और वहां के पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल जाना। सांसद ने बैरिया के एसडीएम को निर्देश दिया कि वे नदी के इस पार दयाछपरा के पास जमीन खरीदकर बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास की व्यवस्था करें।