बोधगया प्रखंड के मुहाने नदी में आए पानी का सैलाब से दर्जनों गांवों में पानी जा घुसा है।जान माल का नुकसान न हो इसे लेकर गया जिला प्रशासन अलर्ट है।जिला प्रशासन के द्वारा घोघरिया गांव के महादलित टोला सहित कई गांवों के ग्रामीणों को रेस्क्यू कर गांव के हीं प्राथमिक विद्यालय में ठहराया गया है।शनिवार की सुबह 11 बजे सभी ग्रामीण विद्यालय में ठहरे दिखे।