फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के रजीपुर गांव में बीमारी से तंग आकर शनिवार की सुबह 10 बजे छेद्दू उम्र 44 वर्ष पुत्र मोतीलाल निषाद ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पत्नी सुनीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक काफी दिनों से बीमार चल रहा था।