पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के लिए मिट्टी एकत्र करने के लिए कलश यात्रा गांव-गांव पहुंचकर मिट्टी एकत्र कर रही है।इसी क्रम में आज रविवार सांय करीब 6:00 बजे कलश यात्रा डन्सा व लालसा पहुंची, लोगों ने कलश यात्रा का स्वागत किया और अपने गांव की मिट्टी कलश में प्रदान की। स्व. वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि 8 जुलाई को सराहन में मूर्ति का अनावरण होना है।