सीहोर:किसानों ने नदी में किया जल सत्याग्रह। कुलासी नदी में सत्याग्रह और प्रदर्शन। बीमा राशि की मांग को लेकर किसानों का जल सत्याग्रह देखने को मिला है बताया गया है कि कुलासी नदी में किसानों ने बीमा राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए सत्याग्रह किया इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और बीमा राशि दिए जाने की मांग की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।