दुर्ग स्टेट हाईवे पर ग्राम निनवा के पास दिल को दहलाने वाला और रूह को कंपकंपा देने वाले सड़क हादसा हुआ।जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गर्भवती व नवजात सहित चार गायों की अकाल मौत हो गई। हादसे में वाहन की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि सड़क पर बैठी गाए दो हिस्सों में बट गई व एक गाय घायल हो गई हैं।हादसे के बाद ग्रामीणों में भारीआक्रोश है।