मिल एरिया थाना क्षेत्र के,मलिकमऊ के रहने वाले एक शातिर किशोर चोर को,मोहल्ले वासियों ने,चोरी की साइकिल चुरा कर बेचते समय पकड़ लिया है।और पुलिस के हवाले कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने,किशोर चोर के पास से चोरी हुई,साइकिल बरामद की है।और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।स्थानीय निवासियों का कहना है।कि यह बाजारों में मोबाइल चोरी सहित अन्य चोरी का काम करता है।