थाना लाइनपार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार शाम 5 बजे क़रीबन हिस्ट्रीशीटर (एचएस-04बी) शिवदेश उर्फ शिवा पुत्र दुर्बीन सिंह निवासी ठार बालकराम गुदाऊँ थाना लाइनपार को मजार के पास से दबोच लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।