उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने बुधवार को 4 बजे जानकारी देते हुए कहा की जिन क्षेत्रों में सड़क मार्ग से पहुंचना संभव नहीं है, वहां हेड लोड और ड्रोन से राशन पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी। पेट्रोल, डीजल, राशन, दूध, सब्जियों और गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को पुलिस के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए है।