रविवार को गोरलचौड़ मैदान स्थित राजकीय प्रेक्षागृह में विकासखंड चंपावत के लिए तैनात सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों (प्रथम से चतुर्थ) का एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, डीएम ने कहा प्रशिक्षण में विशेष रूप से यह भी हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मदिरा या किसी अन्य प्रकार के नशे का सेवन न करे।