किसान और पानी का अद्भुत संबंध रहा है मेहनत का किसानों के लिए तरक्की की राह बनाने का सबसे सरल माध्यम है समय और पर्याप्त जल संसाधन की उपलब्धता ग्राम पंचायत किशोरी में लगभग 20 वर्ष पुराना तालाब लंबे समय से अपेक्षा के कारण उपयोगी रहा अमृत सरोवर के तहत इसे पुनर्जीवित किया गया और वह सिंचाईयों मछली पालन के काम आ रहा है