कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद रऊफ नाम के एक शख्स ने बुधवार को एसएसपी विपिन टांडा से शिकायत करते हुए बताया कि उसने पहलवान नगर में एक प्लॉट खरीद रखा है जिसका बैनामा भी उसके नाम पर है। आरोप है कि सलमा नाम की महिला अपने साथियों के साथ मिलकर उसके प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा कर रही है जिसका विरोध करने पर सलमान ने झूठी टिहरी रोग के खिलाफ पुलिस को दी है।