जिले की कालाकोट ग्राम पंचायत के निमड़ी फला गांव में बरसाती नाले में बहे बुजुर्ग का शव सोमवार को तीसरे दिन बरामद हुआ। ग्राम निवासी खेमराज पुत्र केशुलाल मीणा शनिवार शाम लगभग 4 बजे पशु चराने निकले थे, तभी अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर नाले में बह गए। घटना के बाद से SDRF, सिविल डिफेंस और धमोत्तर व धोलापानी थाना पुलिस की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही थी।