घाटोल मे लक्ष्मी नारायण मंदिर पर रविवार को श्रावण मास के समापन के अवसर पर दिन भर विप्रवरो द्वारा पूजन पाठ और शाम 4 बजे हवन और यज्ञ किया गया। पाटीदार समाज द्वारा सर्वधर्म प्रेमी बंधु पाटीदार समाज के मौजूद रहे। यजमान ताजेग पाटीदार सह परिवार, अमर पाटीदार, रणछोड़ पाटीदार,धूलजी पाटीदार,दलजी पाटीदार,लालजी पाटीदार , नाथू पाटीदार,भूरा पटेल,गौतम पटेल, आदि मौजूद रहे।