निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि परिसर की स्वच्छता बनाए रखी जाए तथा यदि किसी प्रकार के उपकरण या कर्मी की आवश्यकता हो तो उसकी रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। वहीं, रसोईघर का निरीक्षण कर उन्होंने आवश्यक मरम्मत कार्य कराने का निर्देश दिया।