बरकट्ठा 10वीं पंचायत के ग्राम कोनहारा कला में बिजली विभाग के लापरवाही सामने आई है।गांव के बीच से होकर गुजर रहे जर्जर 11000 वोल्ट की तार हल्की सी आंधी और बारिश होते ही तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ता है। जिससे लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगते हैं। ग्रामीणों ने बताया की तार गांव के बीच से कई घर के ऊपर से गुजरा है। जिससे बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है।