सोमवार को भारी बारिश के चलते नेशनल हाइवे 503 A पर शुक्कर खड्ड के पास ल्हासा गिर गया। इस दौरान एक निजी बस यहाँ गुजर रही थी। गनीमत यह रही कि बस ल्हासे की चपेट में आने से बाल बच गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ल्हासे गिरने से एक कार और ट्राला भी सड़क में फंस गया। स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाले गए। लहासा गिरने की स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे को जानकारी दी।