पुलिस ने दनाड़ा गांव के मुसहरी टोला में सघन छापेमारी कर घरों में निर्माण हो रहे सैकड़ो लीटर देसी शराब के जावा को विनष्ट कर दिया। पुलिस के इस कारवाई से दनाड़ा गांव के मुसहरी टोला के ग्रामीण भड़क गये और बाले बच्चे समेत करीब एक सौ ग्रामीण दनियावां थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों की माने तो पुलिस जानबूझकर उनके घरों में छापेमारी कर तंग करती है ।