झुंझुनूं शहर के सबसे व्यस्तम इलाकों में से एक मंडावा मोड़ की है। जहां पर बनें मान सिटी सेंटर में आज भीषण आग लग गई। जिससे ना केवल इस बिल्डिंग के दो फ्लोर चपेट में आ गए। बल्कि पास पड़ौस की दुकानों में भी हड़कंप मच गया। सूचना पर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड पहुंची। बार—बार राउंड कर पांच दमकल गाड़ियों में लाए गए पानी से करीब सवा घंटे में आग बुझाई गई।