विकासखंड कुआकोंडा के संकुल केंद्र टिकनपाल में तम्बाखू मुक्त भारत तम्बाखू मुक्त हर गाँव के तहत शनिवार दोपहर 01 बजे संकुल की शालाओं के बच्चों,शिक्षक एवं शिक्षकाओं के द्वारा तम्बाकू मुक्त जागरूकता रैली निकाली गई,रैली में तम्बाखू से होने वाले नुकसान के बारे में नारे लगाये गये जिससे गाँव के लोग जागरूक हों और तम्बाखू का सेवन ना करें।इस रैली में शाला के समस्त बच्चे