छपारा से 101 श्रद्धालुओं का समूह सम्मेद शिखर के लिए हुआ रवाना.आज दिन सोमवार 8 सितंबर को छपारा नगर से जैन समाज का तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर के लिए 101 श्रद्धालुओं का समूह शाम 5:00 बजे रवाना हुआ यह सभी श्रद्धालुओं को छपरा नगर के विजय पटेल के पुत्रों ने अपनी मां की स्मृति पर तीर्थ दर्शन के लिए अपने खर्चे पर भेजा है