नरही थाना क्षेत्र के बिलरिया गाँव में शनिवार रात करीब 11 बजे एनएच-31 पर एक बेकाबू ट्रेलर ने भारी नुकसान पहुँचाया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। नरही थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने रविवार सुबह 11 बजे बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।