बता दें कि लाइनपार क्षेत्र की शंकर गार्डन कॉलोनी में रहने वाला वरुण अपने पड़ोस में रहने वाले कृष को साथ लेकर आसौदा स्थित दादा बूढ़ा मंदिर पर बने जोहड़ पर नहाने के लिए निकला था। दोपहर करीब 3 बजे वे आसौदा जोहड़ पर पहुंचे। जहां वरुण जोहड़ में नहाते समय डूब गया। कृष के अनुसार आसपास बैठे कुछ लोगों को उन्होंने बुलाया और वरुण को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक देर हो