पन्ना नगर के आराध्य श्री जुगल किशोर मंदिर के बाहर प्रसाद बेचने वाले कुछ लोगों की दबंगई और गुंडागर्दी लगातार बढ़ रही है। अब तक श्रद्धालुओं से बदसलूकी और मारपीट के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन हाल ही में एक प्रसाद विक्रेता, अजय पाल यादव, को उसकी टेबल फेंककर भगाने का मामला सामने आया है।