हो जनजाति के लिपि का अविष्कार करने वाले पुरोधा कोल लाको बोदरा की जयंती टुसा सरदार अंग्रेजी माध्यम स्कूल माहुलसाई के संस्थापक यदुनाथ तिऊ के उपस्थित मे लाको बोदरा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया इस अवसर पर श्री तिऊ ने कहा की लाको बोदरा द्वारा वारंग क्षिति यानि लिपि का अविष्कार करने के कारण हम हो जाति के लोग खुद की पहचान देश दुनिया को बता पा रहे है