जिला अस्पताल में शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे मनोचिकित्सक डॉ. अनुष्का सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जनपद में युवाओं में मानसिक तनाव और भावनात्मक असंतुलन के कारण विषाक्त पदार्थों के सेवन की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि मार्च 2025 तक ऐसे 223 मामले सामने आए थे, जबकि अप्रैल से जून 2025 के बीच यह आंकड़ा बढ़कर 69 और अधिक मामले है।