कोखराज के संदीपन गंगा घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग महिला जान देने के लिए पहुंची थी।महिला को देखकर वहाँ मौजूदा लोगों और पुलिस ने उन्हें रोक दिया।उनके परिवार को बुलवाया गया और परिजनों के सुपुर्द उन्हें किया गया।शनिवार को घर से नाराज होकर बुजुर्ग महिला जान देने गई थी।परिवार के लोगों ने बताया कि पनीर नहीं मिलने पर नाराज हैं।