थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लिया और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी। पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर आरोपी विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र कैलाश राम निवासी पोलिंग, थाना कपकोट को मय नगदी (9,550 रु0) व एक साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । दौराने विवेचना अभियोग में धारा 317(2)बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई हैं।