विहंगम योग संत समाज के 102 में वार्षिक उत्सव सिमडेगा नगर भवन में आयोजित की गई है। रविवार के शाम 6:00 बजे विहंगम योग संत समाज के विज्ञान देव महाराज के आगमन को लेकर प्रिंस चौहान के पास तरीके से स्वागत की तैयारी की गई ।सयोजक कुँवर गोप ने बताया गया की रात 8:00 बजे नगर भवन में उनके द्वारा अमृतवाणी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।