वन मंडल कटघोरा के पसान रेंज में 54 हाथी तनेरा गांव के आसपास एक सप्ताह से घूम रहे हैं। दंतैल गौरेला डांड़ बस्ती में दो मकानों को तोड़ चुके हैं। बस्ती में सामुदायिक भवन 10 साल से अधूरा पड़ा है। स्ट्रीट लाइट लगाने नींव खोदकर छोड़ दी गई है। बिजली तार काटकर ले जाने से गांव में अंधेरा छाया हुआ है। हाथियों का झुंड मकान तोड़ने के साथ ही राशन, बर्तन और घरेलू सामानों