राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारा के लिए गुरुवार को चलाए जाने वाले अभियान मिशन समाधान के तहत एसडीएम न्यायिक अयाना पहुंची। यहां उन्होंने रामलीला मैदान पर संचालित मीट की दुकान हटवाई। साथ ही कब्जा किए युवकों को जल्द जगह खाली करने के निर्देश दिए। अयाना निवासी सोहित उर्फ शिब्बू सेंगर ने थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी व एसपी अभिजित आर श