दरअसल, अकलतरा के ओवर ब्रिज के पास किराना दुकान से अज्ञात चोरों ने चिल्हर, नगदी और तेल के टिपा की चोरी कर थी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिज़ जांच में जुटी हुई थी। इसी तरह से स्वामी आत्मानंन्द स्कूल से बाहरी हिस्सा में लगे AC की चोरी, कोटमीसोनार के मंदिर की दान पेटी से चोरी के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की खोजबीन की जा रही थी।