झांसी। जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में युवक ने एरच पुल से सैकड़ों फीट नीचे बेतवा नदी में छलांग लगा दी। वह नदी में गिरकर लापता हो गया, पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। पिता की डाट से क्षुब्ध होकर युवक ने यह कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार, एरच थाना क्षेत्र के ग्राम भदरवारा निवासी अनिकेत बाल्मिकी (21) को उसके पिता बृजबिहारी ने किसी बात को लेकर, डांट-फटकार दिया। क्षुब्