सिलवानी में आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में तहसीलदार सुधीर शुक्ला, एसडीओपी अनिल मौर्य, टीआई पूनम सविता, सीएमओ ऋषिकांत यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और समिति पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, पर्युषण पर्व, अनंत चतुर्दशी और मिलादुन्नबी जैसे त्योहारों की तैयारियों पर चर्चा हुई।