बदायूं के कस्वा उझानी में कछला रोड पर कश्यप पुलिया से आगे सरकारी कंपोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान है ।अज्ञात चोर दुकान में पीछे की दीवार में नकब लगाकर दाखिल हो गए और दुकान में रखी एक लाख छियालीस हजार रुपए की नकदी व तीन पेटी उच्च क्वालिटी शराब, तीन पेटी बीयर, एक पेटी ब्लैक डॉग, एक पेटी आरएस, एक पेटी ब्लैंडर व तीन पेटी विभिन्न तरीके की चोरी कर ले गए ।