स्थानीय न्यायालय के सामने अपनी सीट बनाकर कार्य करने वाले अधिवक्ता अनुपम मिश्रा ने सोमवार को थाना पिपरी में एक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रोज की तरह जब वह सोमवार शाम को अपनी सीट पर पहुंचे तो वहां कुर्सी और मेज अस्त-व्यस्त पड़े थे। साथ ही, एक बैठने वाली बेंच गायब थी।वहां कुर्सी और मेज अस्त-व्यस्त पड़े थे। साथ ही, एक बैठने वाली बेंच गायब थी।