अयोध्या। रामनगरी को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार ने एक और अहम कदम उठाया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अयोध्या नगर निगम को 20 इलेक्ट्रिक वाहन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में लगाया जाएगा। ये वाहन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने सीएसआर फंड के तहत टाटा मोटर्स के सहयोग से उपलब्ध कराए हैं।