सतना के कोठी भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष समेत चार आरोपियो को रामनगर पुलिस ने भिटारी पुलिया के पास गुरुवार को चैकिंग के दौरान दबोचा,पुलिस के अनुसार,रामनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी की एक सफेद रंग की कार mp19ZJ7240 से देवराज नगर की ओर से अवैध शराब लाई जा रही है,इस सूचना पर रामनगर पुलिस ने भिटारी पुलिया के पास तत्काल नाकाबंदी कर वाहनो की जांच में पड़ा