भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगाड़ क्षेत्र में थूवा की पहाड़ी में गुलदार के हमले से बचकर भाग रहा घुरड़ अचानक असंतुलित होकर हाईवे पर गिर गया। स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने घुरड़ को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सूचना पर वन विभाग टीम मौके पर पहुंची। गुलदार के हमले से गंभीर रूप से घायल घुरड़ का प्राथमिक उपचार कर टीम उसे लेकर नैनीताल को रवाना हो गई।