रामगाड़ क्षेत्र में थुआ की पहाड़ी से गिरे विशालकाय पत्थर की चपेट में आने से वाहन बाल बाल बच गया। वाहन हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा था। वाहन चालक ने सुझबुझ का परिचय दे कर वाहन को रोक लिया और बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक वाहन ना रोकता तो पत्थर वाहन को चपेट में ले लेता। पत्थर के हाईवे पर गिरने से आवाजाही भी प्रभावित हुई।