भूतपाड़ा में घर के बाहर बह रहे नाले मे 1वर्षीय बच्चों के गिरने से पानी में डूब कर मौत हो गई,बुधवार शाम मनीष पिता मीठालाल उम्र एक साल निवासी भूतपाड़ा घर के बाहर खेल रहा था खेलते खेलते घर के बाहर बाहरी नाले में गिर जाने से पानी में डूब कर अचेत हो गया जिसे परिजनों ने निकाल तुरंत सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉ.मृत घोषित किया,बाजना पुलिस ने 194 BNSS मामला दर्ज