आज मंगलवार को दोपहर करो 2:30 बजे लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र तुलई जानकारी देते हुए बताया है। कि उनके पिता होरी राजपूत पुत्र हरिद्वारी निवासी भट्ठा पुरवा कोतवाली क्षेत्र धौरहरा के निवासी थे।जहां मृतक बीते दिवस घर में इलेक्ट्रॉनिक टॉर्च प्लक में तार लगाने गया था। जहां उसके करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।