धान की फसल में बेहतर पैदावार के लिए यूरिया की बढ़ी मांग को देखते हुए बुधवार को बी पैक्स सहकारिता समिति खरगातीपुर पर किसानों की भारी भीड़ जुट गई। हालात यह रहे कि समिति केंद्र खुलने से पहले ही अन्नदाताओं की लंबी-लंबी कतारें दरवाजे तक पहुंच गईं।भीड़ की स्थिति को संभालने के लिए स्थानीय पुलिस और 112 नंबर की टीम मौके पर मौजूद रही।