पुलिस थाना टाहलीवाल के तहत बाथड़ी में भैंसों के चरने को लेकर विवाद हिंसक हो गया। आरोप है कि सुरजीत सिंह ने दुकानदार चमन लाल पर गाली-गलौज के बाद लोहे के खोंचे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे दुलैहड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।