बेगूसराय में PK ने मंत्री श्रवण कुमार पर कसा तंज, बोले- बिहार के भ्रष्ट नेताओं - अफसरों को जन सुराज और प्रशांत किशोर का नाम सुनकर भागना ही है, नवंबर के बाद ऑफिस से भी भगाएंगे।प्रशांत किशोर ने महिलाओं के रोजगार के लिए 10 हजार की घोषणा पर कहा - ये जनता की ताकत है जिससे यह हो रहा है, युवा जाग जाएं तो नवंबर के बाद बिहार में देश की सबसे अच्छी व्यवस्था बनाई जाए