ग्राम बिसानी से आदिवासी महिला कल्लू बाई ने आज शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे शाहनगर तहसीलदार व थाना प्रभारी के नाम लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि ग्राम सलैया वीरान की शासकीय भूमि ख.न. 555, 571, 572, 1002 और 1003, कुल रकबा 1.57 हेक्टेयर, शासन द्वारा कलियाबाई बेवा तांती भुमिया और देवीदीन पिता तांती भुमिया निवासी बिसानी के नाम पर बंटाई गई थी।