सोमवार की दोपहर 2:00 जिलाधिकारी कार्यालय में ट्रक ऑपरेटरों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, उनको जीरो पॉइंट से ही अंडरलोड नहीं मिलता और खदान मालिक खुद अपने ट्रैकों को ओवरलोड करके लोकेशन गैंग की मदद से जिले की सीमा पार करते और उनको भी ओवरलोड माल दिया जाता जिसके बाद खनिज विभाग का परिवहन विभाग के अधिकारी उनके खिलाफ कार्यवाही करते है।